नवीन जोशी
Blogger, Writer, and Journalist in Nainital, India
नवीन जोशी
Blogger, Writer, and Journalist in Nainital, India
मेरा जन्म 26 नवंबर 1972 को हुआ। मैं नैनीताल, भारत में मूलतः एक पत्रकार हूँ। (न्यूज़ पोर्टल-नवीन समाचार) पिछले डेढ़ दशक से राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र-राष्ट्रीय सहारा में ब्यूरो चीफ के रूप में नैनीताल में कार्य कर रहा हूँ। इससे पहले मैं पांच साल के लिए दैनिक जागरण के लिए काम कर चुका हूँ। फोटोग्राफ़ी मेरा शौक है। अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी और 'दूधबोली' कुमाउनी में लिखना व फोटोग्राफी मेरा शौक और जूनून दोनों हैं। फोटोग्राफी मेरे लिए दुनियां की खूबसूरती को अपनी ओर से चिरस्थाई बनाने का बहुत छोटा सा प्रयास है। एक फोटो पत्रकार के रूप में मेरी तस्वीरों को नैनीताल राजभवन सहित विभिन्न प्रदर्शनियों में प्रस्तुत किया गया, तथा उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती मार्गरेट अलवा द्वारा सम्मानित किया गया है। कुछ चित्रों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। गूगल अर्थ पर चित्र उपलब्ध कराने वाली पैनोरामियो साइट परमेरी प्रोफाइलको20 लाखसे भी अधिक हिट्स प्राप्त हैं। पत्रकारिता और फोटोग्राफी के अलावा मुझे कवितायेँ लिखना पसंद है। काव्य क्षेत्र में मैंने नवीन जोशी “नवेन्दु” के रूप में अपनी पहचान बनाई है। कुमाउनी भाषा में मेरा काव्य संकलन उघड़ी आंखोंक स्वींड़, व हिंदी लेखों का संग्रह 'देवभूमि के कण कण में देवत्व' प्रकाशित हो चुके हैं, उघड़ी आंखोंक स्वींड़ पुस्तक के साथ हीडिजिटल (PDF) फार्मेट पर भी उपलब्धहोने वाली कुमाउनी की पहली पुस्तक है।
यहां है एक पत्रकार, लेखक, कवि एवं छाया चित्रकार के रूप में मेरी रचनात्मकता, लेख, आलेख, छायाचित्र, कविताएं, हिंदी-कुमाउनी के ब्लॉग आदि कार्यों का पूरा समग्र। मेरी कोशिश है कि यहां नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड और वृहद संदर्भ में देश की विरासत, संस्कृति, इतिहास और वर्तमान को समग्र रूप में संग्रहीत करने की....।
Here on my Website- नवीन समाचार
you'll find complete package of Photos & Articles about Nature, Beauty, History, Tourism, Politics and Journalism of Nainital, Kumaon, Uttarakhand and India....
You can get in touch with me by Liking me on my Facebook Page- नवीन समाचार, Navin Joshi (नवीन जोशी)andनवीन जोशी समग्र.